गुरुवार, 11 जुलाई 2013

                               आओगे जब तुम साजना....

शादी हो जाती तो कितना अच्छा होता न!! कोई बात करने के लिए मिल जाता.

कई बार ऐसा सोचता हूं कि किसी से शादी कर ली जाए लेकिन फिर चारों तरफ से कई सवालों का एक साथ हमला हो जाता है और हथियार डालकर पीछे हट जाता हूं.

सवर्ण पैदा होना एक शाप की तरह ही है. आपको "स्टेटस" चाहिए और अगर स्टेटस नहीं है तो फिर कोई ऐसा बीमा कवर चाहिए जिसमें आपकी पत्नी का लाइव कवर हो. मन के अंदर से एक आवाज यह भी आती है कि मैं भी अगर किसी बेटी का बाप होता तो वैसा ही सोचता जैसा सब लड़की का बाप सोचता है.

जीने के लिए क्या चाहिए? शरीर को जिलाए रखने के लिए जैसे खाना-पानी और हवा चाहिए वैसे ही दिल को जिलाए रखने के लिए भी तो कुछ चाहिए न!! क्या?

मेट्रो पर किसी जोड़े को देखकर अच्छा लगता है. कितना प्यारा है वो रिश्ता जिस पर हम मरते हैं....

एक आफिस से मिसाइल की तरह दूसरे आफिस में गिरता हूं और फिर लुढ़कते हुए देर रात कमरे पर जाकर बिस्तर से अपने हिस्से की नींद मांगता हूं. कई महीने हो गए नींद आए. नींद नहीं आती है अब.

ऐसा लगता है कभी कभी कि दो जीबी के मेमोरी कार्ड में ढ़ाई जीबी का डाटा डाल दिया हो और सिस्टम हेंग कर रहा हो. दिमाग का सिस्टम ऐसे ही चल रहा है. हेंग पर हेंग होता जा रहा है लेकिन फोरमेट करने के लिए वक्त ही नहीं है.

ग्यानेन्दू ने एक बार फोन पर सच ही कहा था कि कुछ महीनों में घर जाते रहने से दिमाग रिफ्रेश हो जाता है... शायद फार्मेट उसे ही कहते हैं. लेकिन घर जाना अब उतना आसान तो नहीं रहा न!!

उस जिले का वो बस स्टाप याद दिलाता है कि जिस स्टाप पर किसी दिन मैं काफी देर तक किसी के बस का इंतजार कर रहा था और उस यात्री ने मुझे एक चादर, रोटी गरम रखने के लिए एक बर्तन, एक घड़ी और कुछ और सामान दिया था.... नहीं जाना मुझे उस बस स्टाप पर!!

ट्रेन में सफर करने का जो एक्साइटमेंट तब था वो अब नहीं है. सब बेकार है. किसी से किसी तरह का जुड़ाव नहीं है अब.

फिर भी लगता है कि तुम आओगी. हो सकता है कि तुम किसी दोपहर में किसी मेट्रो स्टेशन पर मुझसे टकरा जाओ.... क्या पता तुम किसी रात मुझे फेसबुक पर मिल जाओ.... ये भी हो सकता है कि तुम कभी किसी शादी में मुझे सजी-संवरी हुई मिल जाओ... जो हो लेकिन पता नहीं मैं इस स्वप्न से बाहर नहीं आ पा रहा हूं कि तुम मिलोगी.

मंगलवार, 11 जून 2013

शब्द

फराज से उधार

रंजिश ही सही, दिल ही दुखाने के लिए आ
आ, फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ

पहले से मरासिम1 न सही, फिर भी कभी तो
रस्मो-रहे-दुनिया ही निभाने के लिए आ

किस-किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
तू मुझसे ख़फ़ा है, तो ज़माने के लिए आ 

अब तक दिले-ख़ुशफ़हम2 को हैं तुझसे उमीदें
ये आख़िरी शम्ऐं भी बुझाने के लिए आ

इक उम्र से हूँ लज़्ज़ते-गिरिया3 से भी महरूम
ऐ राहते-जां मुझको रुलाने के लिए आ

कुछ तो मेरे पिन्दारे-मुहब्बत4 का भरम रख
तू भी तो कभी मुझको मनाने के लिए आ

माना कि मुहब्बत का छुपाना है मुहब्बत
चुपके से किसी रोज़ जताने के लिए आ

जैसे तुम्हें आते हैं न आने के बहाने 
ऐसे ही किसी रोज़ न जाने के लिए आ


ुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुु

कितना आसाँ था तेरे हिज्र में मरना जाना
फिर भी इक उम्र लगी जान से जाते-जाते

ूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूूू



शनिवार, 25 मई 2013

Those days

 “A Walk to Remember” is an inevitable segment of my Diary!

I firmly know, in spite of discharging my full efforts, I can’t close the eyes to those incidents, which were real, painful, watershed to some extent as well, and I was the only eye-witness of all those ups and downs. It’s solely right that I am sick of this life in which I have no sympathy for myself. Often, I think that I have been deprived of my share of Good Days by this age! I feel myself unable to portray those days in a column, may be due to my weak English(to me) or on account of busy schedule in which I don’t have time to myself, or may be due to my unstableness. Sometimes, I think the horror of those days beggar description. I had built so many castles in the air but all breathed its last by 29th of November. I am still asking to myself many questions and trying to cross-check myself all nights. I was right or wrong? If I was right and who was wrong and similarly if I was wrong who was right? I am not sure about getting the accurate or perfect answer off all my questions in my life, which I have written in my diary but what I am sure is- It could have been bitter, worse, more dangerous, more horrific and ultimately more wide if I had not been surrounded by my parents, well wishers and my Laptop as well, which allowed me to share myself with it by simply using MS Word. 


I first introduced to Nicholas Sparks in my Laptop, while I was watching “A walk to remember” without any company in midnight. My claim to myself to be strong enough exposed when my eyes brimmed with tears as Jamie Sullivan muttered Landon Carter “I’m scared of not being with you”. Jamie was suffering from an incurable disease and she was apprehensive for her life. She fallen in love with Landon Carter very deeply. She had tried all effort to save herself from fallen in love with anyone but she couldn’t be lucky enough in preventing herself.  
“I’m scared of not being with you”
“That’ll never happen”
The chit-chat echoed in my head and I reviewed this scene more than ten times just for reading the expression of both. How true they were! Their helplessness was displaying by their face.
Should I collate you to Jamie Sullivan and me to Landon Carter? I am little confused whether should I ahead or pause myself for introspection.
Let me sort out few things.
To me, we belonged to different world. My family had been “stripped” by one of the family members in April, 2004 and since then we had been facing extremely dire humiliation that can’t be answered in simple manner. Even my so called friends were mortifying me and I had nothing to defend myself. Not only me but also other family members were supposed to face the same experiences. It was exceptionally terrible and I am not able to find any accurate word to express my storm. Sometimes, I became furious but it was meaningless as It was a “hybrid ire”!
Correspondingly, you were also like me, a misfortunate girl, I realized, when I came to know about your muted dream to be a Doctor. You had been punished by God despite your innocence. Your wings were cut by your family members, who had worry about you.
By nature, I was always in favor to contribute as possible as I can to make you self-dependent. This was my only goal for you until you left me. I wanted to do it by hook or by crook. I wanted to see you in driving seat of your car and like a Boss with full confident. I had no hope from me but I had little from you because I had never performed well in any examination I participated in my life. I had been a very pathetic student on the other hand you were surrounded by scholars and toppers.
I had to manage various things simultaneously, had prepare myself to look after two children for long term, had prepare myself to erase those blots and scars, painted by that society where I lived for twenty years almost.  
We were not ready to find a way to be together. Neither of us knew the way to rescue ourselves from expected major challenges. We always hedged each other. I was not in favor of laying off my old parents anymore as they were already suffering from the deep pain, given by that man, on the other hand, you had to discharge your obligation to everyone in your family, who had sacrificed a lot for your survival. AIIMS was more than a Hospital for you! Of course, you had no choice but to return with your family. I could even been laid off from my Office and you knew it very well. It was an “extraordinary situation” for us.
In spite of everything, I believe that “era” was such a fine in so many other ways. I’ll tell you why, when we meet after completing our last journey. I am sure we will meet because we have to answer each other of various questions!




शुक्रवार, 1 मार्च 2013


All the World's a Stage

All the world's a stage,
And all the men and women merely players;
They have their exits and their entrances,
And one man in his time plays many parts,
His acts being seven ages. At first, the infant,
Mewling and puking in the nurse's arms.
Then the whining schoolboy, with his satchel
And shining morning face, creeping like snail
Unwillingly to school. And then the lover,
Sighing like furnace, with a woeful ballad
Made to his mistress' eyebrow. Then a soldier,
Full of strange oaths and bearded like the pard,
Jealous in honor, sudden and quick in quarrel,
Seeking the bubble reputation
Even in the cannon's mouth. And then the justice,
In fair round belly with good capon lined,
With eyes severe and beard of formal cut,
Full of wise saws and modern instances;
And so he plays his part. The sixth age shifts
Into the lean and slippered pantaloon,
With spectacles on nose and pouch on side;
His youthful hose, well saved, a world too wide
For his shrunk shank, and his big manly voice,
Turning again toward childish treble, pipes
And whistles in his sound. Last scene of all,
That ends this strange eventful history,
Is second childishness and mere oblivion,
Sans teeth, sans eyes, sans taste, sans everything. 

बुधवार, 20 फ़रवरी 2013

बुधवार, 2 जनवरी 2013

                                           फिल्मों से सीख

धड़कन फिल्म में अंजलि ने "मैं सात जन्मों के लिए किसी की हो चुकी हूं देव" से वही संदेश दिया जो गुमराह फिल्म के मीना ने "यहां कोई मीना नहीं रहती है" के अंतिम डायलोग से! इस डायलोग के तुरंत बाद दरवाजा बंद होने की जो आवाज हुई वह विचलित सी कर गई। मीना कुमारी ने जो भूमिका गुरूदत्त की प्यासा में निभाई कमोवेश वही उसने गुमराह में भी निभाया। कसर बस इतना सा महसूस हुआ कि गुमराह एक ऐसी चैराहे पर आकर ’’द एंड’’ हो गई जहां से दर्शकों का एक तबका गुमराह ही रह जाने के लिए अभिशप्त सा हो गया! मैं खुद को इसी तबके में देखता हूं।
गुमराह में बैरिस्टर अशोक को अपनी धर्मपत्नी मीना से बार-बार यह कहते हुए फिल्माया गया है कि ‘‘औरतों को चार दिवारी के अंदर ही रहना चाहिए!" फिल्म आखिर में बैरिस्टर अशोक के इस संदेश को सही करार देते हुए खत्म हो जाती है शुरू में हीरो के रूप में सीन में आया सुनील दत्त परदा गिरने से ठीक पहले विलेन जैसा दिखने लगता है। सुनील दत्त को न उसकी प्रेमिका की सहानुभूति मिलती है और न ही फिल्म के निर्देशक की।  सुनील दत्त से सहानुभूति जतला कर भी कोई क्या कर लेगा?  हो सकता है गुमराह में भी अगर निर्देशक संवेदनहीन सा दिखता प्रतीत होता है तो उसकी वही मजबूरी रही होगी जो धड़कन फिल्म में सुनील शेट्ठी की मां के मर जाने के बाद भी सुनील पर रहम न करने वाले निर्देशक की होगी। सुनील को आखिर में महिमा चौधरी "गोद" ले लेती है, ऐसा निष्कर्ष निकाला जा सकता है क्यूंकि फिल्म में सुनील और महिमा को उस रूप में नहीं दिखाया गया है। निर्देशक ने इत्ता सा भी रील सुनील और महिमा की कहानी पर खर्च क्यूँ नहीं किया जब उन्हें अंत में मिलवाना था, यह सवाल एक दर्शक का है। क्या शीतल वर्मा के पिता ने देव से सवाल नहीं किये? देव ने तब क्या जबाव दिया! एक ही फिल्म में लव मैरेज में ऐसी-तैसी खिचड़ी खिलाकर निर्देशक ने पेट पे दे मारा!
‘‘क्या यही प्यार है‘‘ का राहुल संध्या को शादी से पहले ही लहरों की टकराहट के बीच छोड़ जाता है। वह नाराज है.... गुस्से में है..... परेशान है.... संध्या को पाने के चक्कर में उसके कई साल बर्बाद हो चुके और उसे अपने भगवान जैसे भाई को मुखाग्नि देने का मौका भी नहीं मिल पाया! अगर फिल्म चलती होती तो हो सकता है धड़कन की अंजलि की तरह संध्या किसी दूसरे राहुल से "ना ना करते प्यार...." कर गई होती! लेकिन राहुल जिस तरह से संध्या से अलग होने के बाद मिली नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर देखते हुए झूम पड़ा था, उससे लग रहा था कि उसे "संध्या" से अधिक महत्व वाली चीज मिल गई है। बहरहाल, इसकी संभावना राहुल में नहीं थी कि वह राजेन्द्र की तरह अपनी प्रेमिका मीना की शादी हो जाने के बाद भी उसकी पेंटिंग बनाता रहे और उसे अपनी यादों में बसाए रखे! राहुल, राजेंद्र से करीब तीस साल बड़ा है क्यूंकि फ़िल्में समाज का आइना होती है!
      पहला प्यार भुलाया नहीं जाता, ऐसा मानने वाले काफी लोग हैं लेकिन काफी नहीं भी। ऐसा लगता है कि प्यार किसी दीवाल पर पोतने वाला रंग है। उस रंग को जमाए रखने के लिए आप उस पर लगातार पुताई करते रहें या फिर चाहें तो उसपर दूसरा रंग पोत दें। आपको पहले रंग का निशान तभी दिखेगा जब उपर वाला रंग बारिश में कमजोर हो जाएगा या फिर कोई नए वाले रंग को खरोंच देगा या फिर जब कोई आपको बता देगा कि देवदास पारो की कोठी पर पड़ा रहता है!
     इस सिक्का का दूसरा पहलू यह है जो लड़कियों को समझने में और उलझा देगा। याद कीजिये उस दादी को जो टीवी में दिखाए एक पेंटिंग से अपने प्रेमी को पहचान जाती है और अपनी पोती को टी वी का वोल्यूम बढाने को कहती है। टाइटेनिक जैसी फ़िल्में भारत में नहीं बनी तो "फिल्मे समाज का आइना होती है" का जुमला अपनी प्रासंगिगता बनाये हुए है। फ़र्ज़ कीजिये वो महिला उन असंख्य लम्हों को कैसे जी होगी जिसके मन में जहाज़ डूबने से ठीक पहले अपने प्रेमी के अंतिम स्पर्श की यादें संरक्षित थी। सहनशीलता की ये पराकाष्ठा तो सचमुच पूजनीय है लेकिन यह वेस्टर्न है। अंजलि खुश है और संध्या भी खुश ही होगी। आप या तो समाज को बदलिए या फिर आईने को।